
भूमि
अधिग्रहण को जनविरोधी बताते हुए तूफ़ान एवं भूकंप पीड़ितों के मुआवजा भुगतान में
व्याप्त अनियमितता के खिलाफ प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राज्य
कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि
अधिग्रहण अध्यादेश काला अध्यादेश है. यह किसान विरोधी, राष्ट्रविरोधी तथा लोकतंत्र
की हत्या करने वाला अध्यादेश है. श्री प्रभाकर ने कहा कि इससे देश में खाद्य संकट
पैदा होगा जिससे बड़ी संख्यां में लोग भूखे मरेंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार
यह अध्यादेश वापस ले वर्ना इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
प्रतिरोध
मार्च को अन्य कई भाकपा नेताओं ने भी संबोधित किया.
‘जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे’: वामपंथी किसान-मजदूर संगठन का प्रतिरोध मार्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2015
Rating:

No comments: