मधेपुरा के
समाहरणालय परिसर में आज एक कॉलेज कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया पर मौके पर
मौजूद मधेपुरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कर्मचारी द्वारा किये जा रहे आत्मदाह
के प्रयास को विफल कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिहारीगंज के हंसी मंडल वितरहित कॉलेज के लिपिक सुदिष्ट नारायण यादव वर्षों से अनुदान
राशि नहीं मिलने और कॉलेज प्रबंधन के सहयोग नहीं करने से इतने हतोत्साहित थे कि आज उन्होंने आत्मदाह जैसा भयानक कदम उठा
लिया. मधेपुरा के समाहरणालय परिसर में मिट्टी तेल डालकर जान देने को तैयार थे कर्मचारी
मौके पर मौजूद पुलिस ने कॉलेज कर्मचारी को धर दबोचा और लगभग उन्हें घसीटते हुए
उनकी जान बचा ली. कर्मचारी को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया गया.
मामले पर एसडीपीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्मचारी के खिलाफ विधि
सम्मत कार्यवाही की जायेगी.
देखें वीडियो में कैसे किया आत्मदाह का प्रयास, यहाँ क्लिक करें.
(नि.सं.)
कॉलेज कर्मचारी ने किया समाहरणालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास (देखें वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2015
Rating:

No comments: