पटना. सुपौल की कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन को
कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम में मीडिया पैनलिस्ट्स में शामिल किया गया है. उनका मनोनयन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया है.
रंजीत रंजन को मीडिया पैनलिस्ट्स में
शामिल किए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि श्रीमती रंजन अपनी बात रखने की कौशल में पारंगत हैं. वह पार्टी के पक्ष को भी चैनलों और अखबारों में पूरी दक्षता और तर्कपूर्ण
ढंग से रखेंगी. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को लाभ होगा.
रंजीत रंजन को मनोनयन पर बधाई देने वालों
में युवा कांग्रेस के नेता राजेश रंजन पप्पू, विकास कुमार, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, मंजय लाल, सुजीत वाजितपुरी आदि शामिल हैं. (ए.सं.)
मीडिया पैनलिस्ट्स में शामिल होने पर रंजीत रंजन को बधाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2015
Rating:

No comments: