अब ईवीएम पर होगा उम्मीदवार का फोटो भी

सरकार की नई व्यवस्था में अब मतदाताओं को वोट डालना और भी आसान हो जाएगा. पहले जहाँ ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) पर वोटरों के सामने उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह ही हुआ करते थे, अब वहां इन दोनों के अलावे उम्मीदवारों की तस्वीर भी वोटरों को देखने को मिलेगी. और तस्वीर देखकर निरक्षर या कमजोर आँख वाले वोटर भी अब अपने पसंदीदा उम्मीदवार को आसानी से पहचान कर उसके सामने बटन दबा सकेंगे.
      जारी किये जाने वाले भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देश के मुताबिक 1 मई 2015 के बाद होने वाले सभी चुनावों में उम्मीदवार के नाम तथा चुनाव चिन्ह के बीच में उम्मीदवार का फोटो भी अंकित रहेगा. फोटो 2 x 2.5 से.मी. के आकार का होगा, जो उम्मीदवारों से नामांकन के समय ही ले लिया जाएगा. उम्मीदवारों द्वारा फोटो देने की बाध्यता नहीं होगी. पर फोटो नहीं देने पर ईवीएम पर उनका फोटो अंकित नहीं हो सकेगा.
(नि० सं०)
अब ईवीएम पर होगा उम्मीदवार का फोटो भी अब ईवीएम पर होगा उम्मीदवार का फोटो भी  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.