होली सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए मधेपुरा थाना में शान्ति समिति की बैठक

अगले शुक्रवार को जिले भर में हिंदुओं का महत्वपूर्व त्यौहार मनाया जाना है. जिला प्रशासन जहाँ इस त्यौहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए अपनी तैयारी कर रहा है वहीं कल मधेपुरा थाना में अधिकारियों की तरफ से शान्ति समिति की एक बैठक आयोजित की गई.
      बैठक में सदर एसडीओ, थानाध्यक्ष और बीडीओ ने उपस्थित जिले के जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों और आमलोगों से होली के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण न बिगड़ने देने की अपील की और उनसे इसपर सुझाव भी मांगे.
      प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों के साथ है और हुडदंगियों के साथ सख्ती से निबटने के लिए भी प्रशासन तैयार रहेगी. इस दौरान पियक्कड़ों और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रहेगी.
होली सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए मधेपुरा थाना में शान्ति समिति की बैठक होली सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए मधेपुरा थाना में शान्ति समिति की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 02, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.