यूरिया की किल्लत को लेकर आज मधेपुरा जिले के मुरलीगंज
के किसानों ने मधेपुरा-पूर्णियां एन एच 107 को जामकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि किसानों को रविवार की
संध्या मुरलीगंज बाजार में विभिन्न व्यवसायियों के पास यूरिया आने की सूचना मिली. जिसे
लेकर सोमवार के सुबह से ही विभिन्न दुकानों के समीप किसानों का जत्था जमा होने लगा.
बढते किसानों की संख्या को देख पुनः दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बन्द कर ली. बता
दें कि हाल में किसानों के द्वारा यूरिया लूटने की घटना के बाद इलाके के खाद व्यवसायी
और पुलिस प्रशासन खासे सतर्क रह रहे हैं.
दुकानों के बंद होने से आक्रोशित
किसानों ने एन एच 107 को मिड्ल चौक के समीप जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित किसानों ने
लगभग दो घंटे यातायात को बाधित रखा. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार
मुकेश ने अपने पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहुच कर किसानों को कतारबद्ध होकर यूरिया
दिलवाने की बात कह जाम को तुड़वाया.
यूरिया की किल्लत को लेकर मुरलीगंज में फिर सड़क जाम और प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2015
Rating:

No comments: