
जिला
मुख्यालय के सुभाष चौक के पास बंगला स्कूल के निकट किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल का उदघाटन
आज बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय के प्रो वीसी जय प्रकाश नारायण झा ने फीता काटकर
किया. वहीँ मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रो वीसी जय प्रकाश नारायण झा,
मुख्य अतिथि टी० पी० कॉलेज के प्राचार्य डा० एच० एल० एस० जौहरी तथा सीनेट तथा
सिंडिकेट मेंबर डा० जवाहर पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर
किया गया.
मौके पर
उद्घाटनकर्ता तथा मुख्य अतिथियों ने विश्वास जताया कि किड्स ग्लो वर्ल्ड जैसे प्ले
स्कूल की आवश्यकता मधेपुरा को थी और उम्मीद है कि ये मधेपुरा के अभिभावकों की
जरूरत को बेहतर ढंग से पूरी करेगा.
अभिभावकों
की खचाखच भीड़ से भरे इस कार्यक्रम में मंच सञ्चालन समीक्षा यदुवंशी ने किया.
किड्स ग्लो वर्ल्ड: मधेपुरा में प्ले स्कूल का उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 01, 2015
Rating:

No comments: