विशेष अभियान में मधेपुरा पुलिस को उल्लेखनीय सफलता
मिली है. अभियान के दौरान जहाँ जिले भर में रविवार की रत में कुल 25 अभियुक्तों को
गिरफ्तार किया गया वहीँ जिले के सात थानाक्षेत्र से कुल 118.60 लीटर
अवैध देशी शराब भी बरामद किये गए हैं.
पुलिस
अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र से 400 ml के 12 बोतल, बिहारीगंज थानाक्षेत्र से 400 ml के कुल 24 बोतल, पुरैनी थानाक्षेत्र से 51 लीटर,
फुलौत ओपी क्षेत्र से 400 ml के 42 बोतल, आलमनगर
थानाक्षेत्र से 400 ml के 45 बोतल, बेलाडी ओपी
क्षेत्र से 400 ml के 23 बोतल तथा घैलाढ़
थानाक्षेत्र से भी 400 ml के 23 बोतल बरामद किये
गए हैं.
हालाँकि
गिरफ्तार 25 अभियुक्तों में से 20 को सम्बंधित थाना से ही जमानत दे दी गई और 5 को
जेल भेज दिया गया, पर होली से पहले अवैध देशी शराब की इतनी बड़ी मात्रा का बरामद
होना मधेपुरा पुलिस की अहम सफलता मानी ही जा सकती है.
(ए.सं.)
मधेपुरा पुलिस ने 118 लीटर अवैध शराब बरामद करने में पाई सफलता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2015
Rating:

No comments: