जिला अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का हुआ चयन: डीडीसी मिथिलेश कुमार बने अध्यक्ष

मधेपुरा जिला मुख्यालय के
डीआरडीए स्थित भल्लू बाबू स्मृति सभागार भवन में हुई बैठक में आज बिहार राज्य अनुसूचित
जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के जिला इकाई के पुनर्गठन के साथ ही प्रखंड स्तरीय
कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का भी चयन किया गया.
बैठक में मधेपुरा के उप विकास
आयुक्त मिथिलेश कुमार संघ के अध्यक्ष चुने गए जबकि उपाध्यक्ष जिला सांख्यिकी
पदाधिकारी शशि कान्त प्रकाश और अम्बेदकर छात्रावास के अधीक्षक डॉ० जवाहर पासवान,
सचिव अस्थि रोग विशेषज्ञ डा० उजित कुमार राजा, संयोजक सिविल सर्जन डा० जे० पी०
मंडल और कोषाध्यक्ष जिला लेखा पदाधिकारी आर० एल० सत्यार्थी को बनाया गया है. कार्यालय
सचिव मुकेश कुमार राम तथा दीपक कुमार को चुना गया है.
इसी तरह जिले के सभी प्रखंडों के
लिए प्रचार सचिव एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का भी चुनाव हुआ. कार्यकारिणी
समिति के लिए लखीन्द्र पासवान, डा० एल० के० लक्ष्मण, जवाहर पासवान, जयकृष्ण राम,
बैद्यनाथ राम, अमीश कुमार तथा मिथिलेश ऋषिदेव का चयन हुआ है.
जिला अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का हुआ चयन: डीडीसी मिथिलेश कुमार बने अध्यक्ष
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 23, 2015
Rating:

No comments: