पटना. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि रेल बजट में कोसी
की घोर उपेक्षा की गयी है. रेल बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए उन्होंने
कहा कि बिहार की लंबित रेल परियोजना के लिए केंद्र के पास सात हजार करोड़ रुपये
बकाया है. केंद्र को बकाये भुगतना कर देना चाहिए, ताकि योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके.
श्री
यादव ने कहा कि डीजल की कीमतों में कमी के बाद भी यात्री किराये में कटौती नहीं की
गयी. उल्टे माल भाड़ा बढ़ा दिया गया. इससे खाद और कोयले की कीमत बढ़ जाने का खामियाजा भी गरीबों को भुगतना
पड़ेगा. उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत भी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि बजट में छात्रों के लिए कोई रियायत की घोषणा नहीं की
गयी है. नये रोजगार को लेकर भी सरकार ने कुछ नहीं
कहा है. सरकार रेलवे को लेकर बड़े-बड़े सपने
जनता को दिखा रही थी, लेकिन सब हवा हो गये.
राजद
सांसद ने कहा कि रेलमंत्री ने रेलवे को कामधेनु मान लिया है और उसके दोहन की पूरी
कोशिश की गयी है, लेकिन जनहित की अनदेखी की गयी है. सुरक्षा को लेकर सिर्फ तकनीकी चर्चा की गयी है, जबकि व्यावहारिक रूप से कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि रेलबजट में जनहित की उपेक्षा की गयी है और गरीबों को
लिए कोई विशेष व्यवस्था की गयी है.
(नि० सं०)
रेल बजट में कोसी की घोर उपेक्षा: सांसद पप्पू यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 26, 2015
Rating:

No comments: