मधेपुरा जिला और थाना के गोसाईं टोला वार्ड नं. 4
में गत 17 फरवरी को गोली के हुए शिकार व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक़ करीब 50
वर्षीय मृतक परमेश्वरी यादव को भूमि विवाद में एक सप्ताह पूर्व रात में उस समय
गोली मार दी गई थी जब वह दरवाजे पर के मचान पर सोया हुआ था. परमेश्वरी यादव को
गोली मारने के आरोप में गाँव के ही मोहन यादव समेत छ: लोगों नामजद किया गया था.
बताया गया कि मृतक को कोई पुत्र
नहीं था और आठ पुत्रियां ही थी. बड़ा दामाद कलेश्वर यादव ही ससुर की देखरेख करता
था. मृतक के परिजनों का कहना था कि मृतक के चचेरे भाइयों ने बेटा न होने के कारण
इसे जमीन में भी हिस्सा नहीं दे रहा था. मृतक एक सरकारी जमीन पर किसी तरह गुजर-बसर
कर रहा था और आरोपी उसे भी हड़पना चाह रहे थे. इसी विवाद में परमेश्वरी यादव को
गोली मारी गई थी.
भूमि विवाद में गोली लगे व्यक्ति ने एक सप्ताह के बाद दम तोड़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 24, 2015
Rating:

No comments: