|समीक्षा यदुवंशी|05 फरवरी 2015|
एक तरफ जहाँ बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय ने
एल.एल.बी. परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं वहीं बीसीए के वैसे छात्रों को भी एक बार
जीवनदान मिला है जो फॉर्म नहीं भर पाए है.
भूपेंद्र
नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने एल.एल.बी पार्ट-I, पार्ट-II
तथा पार्ट-III वर्ष 2013 की ली गई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर
दिए हैं. परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र अपना परीक्षाफल अपने-अपने कॉलेज के
माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. परिणाम सम्बंधित कॉलेजों को भेज दिए गए हैं.
दूसरी
तरफ विश्वविद्यालय ने बीसीए III
तथा V सेमेस्टर के फॉर्म भरने के लिए दो दिनों की खास
अतिरिक्त मोहलत दी है. किसी वजह से जिन छात्रों ने बीसीए III तथा V सेमेस्टर की परीक्षा के
लिए फॉर्म नहीं भरा है वे 06 फरवरी और 07 फरवरी को भी इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म
भर सकते हैं.
बीसीए का फॉर्म भरने को मिली अतिरिक्त मोहलत: एल.एल.बी का परिणाम प्रकाशित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2015
Rating:
No comments: