बाबा की बारात: झूम कर नाचे बाराती

महाशिवरात्रि के अवसर पर जहाँ सिंहेश्वर के शिवमंदिर समेत जिले के सभी शिवमंदिरों में भक्तों और श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी वहीँ आज शाम बाबा भोले शिवशंकर के विवाह के अवसर पर निकाली गई बारात भी देखते बनती थी.
      देवों के देव महादेव के बिहार के सबसे प्रसिद्ध स्थल सिंहेश्वरस्थान में शाम में निकाली गई बारात में जहाँ लोग झूम कर नाचते गाते बाजार का भ्रमण किया वहीँ जिला मुख्यालय में भी अलग-अलग मंदिरों से कई बारात निकाली गई.
      सभी बारातों में जहाँ भगवान शिव का रूप धारण किए लोग पालकी पर बैठे बारातियों की शोभा बढ़ा रहे थे वहीं बारातियों ने भी अपने वेश-भूषा की सज्जा उम्दा ढंग से की थी.
      बाबा की बारात को देखने सडकों और घरों की छत पर लोगों की भीड़ नजर आ रही थी और वातावरण हर हर महादेव से गुंजायमान था.
बाबा की बारात: झूम कर नाचे बाराती बाबा की बारात: झूम कर नाचे बाराती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 17, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.