24 घंटे बाद लक्ष्मी घर आई तो अल्पावास प्रशासन ने ली राहत की सांस

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित अल्पावास गृह से कल गायब हुई एक महिला को आज खोज लिया गया. और महिला को फिर से अल्पावास गृह लाने के साथ ही अल्पावास प्रशासन ने चैन की साँस ली. पर पूरे मामले ने अल्पावास गृह की सुरक्षा पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह तो लगा ही दिया है.
      मिली जानकारी के अनुसार अल्पावास गृह में रह रही आधा दर्जन के करीब महिलाओं में से महाराष्ट्र के गरेगांव की लक्ष्मी नाम की महिला कल अचानक ग्यारह बजे दिन में गायब हो गई थी. अचानक लक्ष्मी के गायब होने से अल्पावास गृह के अधिकारीयों और कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था. आज सबेरे इसकी सूचना मधेपुरा पुलिस को भी दी गई.
      खैर, कड़ी मिहनत के बाद मधेपुरा प्रखंड के ही तुलसीबाड़ी से लक्ष्मी को खोज लिया गया. बताया गया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लक्ष्मी वहां एक बच्चे को दुलार रही थी.
24 घंटे बाद लक्ष्मी घर आई तो अल्पावास प्रशासन ने ली राहत की सांस 24 घंटे बाद लक्ष्मी घर आई तो अल्पावास प्रशासन ने ली राहत की सांस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.