

महादलित टोले के लोग ट्रांसफार्मर, सड़क और राशन
कार्ड के मुद्दे को लेकर जाम और प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों का कहना था कि दो साल
पहले ट्रांसफार्मर जल चुका है, पर विभाग बिजली बिल अभी भी भेज रहा है. आक्रोशित
ग्रामीणों ने कहा कि हम इन मुद्दों पर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, पर प्रशासन
सिर्फ आश्वासन देकर चली जाती है. बाढ़ में सड़क के बह जाने के बाद से गाँव में सड़क
भी एक विकट समस्या है और बहुत से लोगों को अबतक राशन कार्ड नहीं उपलब्ध कराया जा सका
है.
. सड़क जाम से मधेपुरा और पतरघट के बीच का संपर्क कई घंटे तक बाधित रहा. सड़क
जाम की सूचना पाकर मधेपुरा के अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव और मधेपुरा थानाध्यक्ष
मनीष कुमार अमीन साथ में ही लेकर जाम स्थल पर पहुंचे और सड़क की मापी करा रास्ता
निकालने का प्रयास किया. बाद में लोगों को उनकी समस्याएं जल्द सुलझाने का आश्वासन
देकर सडक जाम समाप्त कराया गया.
समस्याओं से जूझते महादलित टोले के लोगों ने किया सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 13, 2015
Rating:

No comments: