युवाओं में लगे जंग को छुडाने के लिए खेला गया फुटबॉल मैच

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय में खेला गया प्रतिनिधि बनाम अधिकारी फुटबॉल मैच का उद्येश्य युवाओं को जगाना था.
      प्रशासनिक पदाधिकारी की टीम का नेतृत्व चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा कर रहे थे, जबकि प्रतिनिधि टीम के मुखिया थे चौसा पश्चिमी पंचायत के मुखिया और आजाद स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व कप्तान श्रवण पासवान. अधिकारी टीम में बैंक, स्वास्थ्य विभाग तथा प्रखंड के अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा ले रहे थे जबकि प्रतिनिधि टीम में चौसा, पैना आदि के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद् के सदस्यों ने भाग लिया.
      मैच का उद्घाटन चौसा बीबीआर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नवल किशोर जायसवाल ने किया. हालांकि मैच 1-1 के मुकाबले पर खत्म हुआ और टाई रहा. पर अधिकारियों और प्रतिनिधियों का कहना था कि जहाँ चौसा कभी फुटबॉल के मामले में चर्चित हुआ करता था वहीँ अब यहाँ के युवा खेल के प्रति उदासीन दिखते हैं. ऐसे में ये मैच युवाओं में लगे जंग को छुड़ाने का प्रयास है.
      इसके बाद चौसा तथा सोनबरसा की जूनियर टीम के बीच भी मैच खेला गया और यह मैच भी 1-1 के बराबर के स्कोर पर खत्म हो गया.
युवाओं में लगे जंग को छुडाने के लिए खेला गया फुटबॉल मैच युवाओं में लगे जंग को छुडाने के लिए खेला गया फुटबॉल मैच Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.