मधेपुरा में अपराधियों का तांडव: दिन में जहाँ एक की हत्या वहीँ दोपहर बाद व्यवसायियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर लूटे गए लाखों रूपये
पहली
घटना में जहाँ मुरलीगंज थाना के
सिंगियोन नहर के पास मोटरसायकिल लूटकर भाग रहे
अपराधियों ने पीछा कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और दूसरे को बुरी तरह
जख्मी कर दिया (पढ़ें: अपराधियों
की ताबड़तोड़ फायरिंग से एक की मौत, दूसरा घायल), वहीं आज दोपहर बाद करीब 2:30
बजे मुरलीगंज थाना के ही भतखोरा बाजार के पास पशु व्यवसायियों पर अपराधियों का
हमला हुआ. दो मोटरसायकिल पर सवार चार अपराधियों ने पहले तो उस पिकअप वैन को घेरकर
व्यवसायियों पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी जिसमें सुपौल जिले के रामपुर जमुआहा
निवासी मो० रफीक आलम को गोली जांघ के पास लगी जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. उसके
बाद रफीक के साथ मौजूद सभी 12 व्यवसायियों के साथ अपराधियों ने लूट पाट करना शुरू
कर दिया. व्यवसायियों ने बताया कि कुल मिलाकर उनसे 3.5 लाख रूपये लूट लिए.

जाहिर
है, कभी व्यवसाय का रूप बन चुके अपराध की आहट इलाके में फिर से सुनाई देती प्रतीत
होती है और अब ये देखना है कि इन ‘प्रोफेशनल क्राइम’ पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में कहाँ तक सक्षम हो पाती
है.
मधेपुरा में अपराधियों का तांडव: दिन में जहाँ एक की हत्या वहीँ दोपहर बाद व्यवसायियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर लूटे गए लाखों रूपये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2015
Rating:

No comments: