
मिली
जानकारी के अनुसार आज सुबह नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं. 15, जयपालपट्टी की
प्रतिभा कुमारी स्टेडियम से घर की ओर जा रही थी. उसी समय पंचमुखी चौक से थोड़ी दूर
आगे एक ट्रक से प्रतिभा को धक्का लग गया और उसके पैर में गहरी चोट लग गई. आनन-फानन
में प्रतिभा को सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
प्रतिभा
के पिता गंगाधर रजक, जो जयपालपट्टी चौक पर शब्जी विक्रेता हैं, ने बताया कि प्रतिभा
के पैर में करीब बीस टाँके लगे हैं, और उसका पैर टूटने से बच गया. ट्रक मालिक से
जुड़े लोग ही प्रतिभा का इलाज करा रहे हैं.
मधेपुरा जिला मुख्यालय में ट्रक से हुई दुर्घटना में लड़की घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2015
Rating:

No comments: