मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 7 में कल घटी
घटना में जिस महिला ने तेज़ाब फेंककर कईयों को घायल कर दिया, उसे आज पुलिस ने
सलाखों के पीछे भेज दिया है.
आरोपी
सीता देवी (45) के साथ पुलिस ने दूसरे आरोपी अशोक स्वर्णकार को भी गिरफ्तार कर
लिया है. बता दें कि कल मामूली बात पर शुरू हुए झगड़े ने भयावह रूप अख्तियार कर
लिया था और जब दोनों पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे तो उसी बीच में प्रभु
स्वर्णकार की पुतोहू ने घर से तेज़ाब लाकर विरोधियों पर फेंकना शुरू कर दिया था,
जिसमें तेज़ाब से पांच लोग प्रभावित हुए थे और एक रिकेश पासवान का चेहरा झुलस गया
था.
न्यायालय
से रिमांड करवा कर जेल ले जाते समय ‘एसिड लेडी’ सीता देवी बार-बार जमीन पर बैठ जाती थी और लगातार पानी पिए
जा रही थी.
(नि० सं०)
‘एसिड लेडी’ गिरफ्तार: दूसरे पर फेंका तेज़ाब, खुद पीती रही पानी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2015
Rating:

No comments: