आज सुबह-सुबह जहाँ वित्तरहित शिक्षकों ने पूर्व
मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और मिलकर मांगपत्र सौंपा वहीँ
आज मधेपुरा के लगभग दो दर्जन वार्ड पार्षद पूर्व मुख्यमंत्री से मिले.
मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य
पार्षद विशाल कुमार बबलू के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों का दल पूर्व मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार से मिला और अपनी कुछ मांगों से उन्हें अवगत कराया. सौहार्दपूर्ण
वातावरण में पार्षदों ने वार्ड
पार्षदों के लिए मानदेय की मांग,
मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद के मानदेय में वृद्धि, बिहार के सभी नगर निगम,
नगर परिषद्, नगर पंचायत में वार्ड वार साल में 50 लाख की राशि सरकार से निर्गत करने, प्रत्येक वार्ड पार्षदों को कम्प्यूटर-इंटरनेट की सुविधा देने, कार्यकाल के दौरान वार्ड पार्षद के आश्रितों को सरकार से 10 लाख रूपये की
मदद समेत मृत्यु बीमा आदि की मांग सरकार से की
है.
पूर्व सीएम ने उनकी मांगों पर
विचार करने का आश्वासन दिया.
अपनी मांगों को लेकर मधेपुरा के वार्ड पार्षद मिले पूर्व सीएम नीतीश कुमार से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2014
Rating:

No comments: