16 दिसंबर 2012 को देश को दहला देने वाली दिल्ली की
निर्भया रेप कांड की दूसरी बरसी पर मधेपुरा जिला महिला सामाख्या सोसायटी ने
मधेपुरा में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है.
मिली
जानकारी के अनुसार बिहार महिला सामाख्या सोसायटी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय
बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बिहार के 21 जिलों में 16 दिसंबर 2014 की
संध्या को मशाल जुलूस निकाला जाएगा.
मधेपुरा
में निकाले जाने वाले मशाल जुलूस में जिले के कई प्रखंडों की करीब 150 महिलाओं के
भाग लेने की सम्भावना है और यह मशाल जुलूस मधेपुरा महिला सामाख्या कार्यालय से से
कॉलेज चौक होते हुए बस स्टैंड के रास्ते समाहरणालय तक जाकर थाना चौक होते हुए
कार्यालय वापस आएगा.
कल निर्भया गैंगरेप कांड की दूसरी बरसी: मधेपुरा में निकलेगा मशाल जुलुस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2014
Rating:
No comments: