छ: सालों से नियुक्ति नहीं होने से असंतुष्ट होमगार्ड अभ्यर्थी बैठे धरना पर

वर्ष 2008 में तत्कालीन जिला पदाधिकारी की देख-रेख में होमगार्ड पद के लिए हुई शारीरिक जांच के बाद नियुक्ति के आजतक अधर में लटके रहने से परेशान होमगार्ड अभ्यर्थियों ने आज मधेपुरा में एक दिवसीय धरना दिया.
      जिला मुख्यालय के समाहरणालय के सामने धरना पर बैठे दर्जनों अभ्यर्थियों ने कहा कि इस मामले का निपटारा करने के लिए हमने कई बार जिला पदाधिकारी को आवेदन भी दिया है, पर इस दिशा में अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. जिसके कारण जिले में सैंकडों होमगार्ड अभ्यर्थी आज तक भटक रहे हैं, जबकि बिहार के अन्य जिलों में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया पूरी ही गई है.
      धरना पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि हमलोगों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो हम 23 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे.
छ: सालों से नियुक्ति नहीं होने से असंतुष्ट होमगार्ड अभ्यर्थी बैठे धरना पर छ: सालों से नियुक्ति नहीं होने से असंतुष्ट होमगार्ड अभ्यर्थी बैठे धरना पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 15, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.