मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र के कोढ़ियार
तरावे पंचायत में एक करीब 35 वर्षीय युवक की हत्या एक अबूझ पहेली बना हुआ है.
हत्या बेदर्दी से गला रेत कर की गई है, पर वजह क्या है ये अभी कोई नहीं जानता है.
कोढ़ियार
तरावे पंचायत के बटोबा बहियार क्षेत्र में आज सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने कच्ची सड़क
पर एक युवक की लाश देखी तो उन्होंने शोर करके लोगों को जमा कर लिया. ये एक नृशंस
हत्या थी. युवक की गर्दन गहराई तक काटी गई थी और एक आँख भी फोड़ दिया गया था. घटना
स्थल पर घसीटे जाने के निशान थे और गंडासे का बेंत वहीँ गिरा था.
मृतक ने
ब्लू कलर जींस, लाल टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट और एडिडास के जूते पहन रखे थे. घटना की
जानकारी मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष मक़सूद अशर्फी दल-बल के साथ पहुंचे और
फॉरेंसिक जांच के लिए खून से सने मिट्टी आदि का सैम्पल लिया. लाश को पोस्टमार्टम
के लिए भेजा गया है और लाश की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि अगला सुराग
मिल सके कि हत्या की वजह क्या रही होगी ?
मधेपुरा में गला रेत कर युवक की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 27, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 27, 2014
Rating:


No comments: