मधेपुरा एसपी ने ग़रीबों में बांटे कम्बल

|राजीव सिंह|12 दिसंबर 2014|
बढते ठंढ के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जहाँ पहले कई जगह अलाव जलवा कर गरीब लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की वहीँ बीती रात मधेपुरा पुलिस ने कई जगह जाकर ठंढ से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल देकर उनके कष्ट को कम करने का प्रयास किया.
      मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह, मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह तथा मधेपुरा पुलिस के अन्य कई लोगों ने बीती रात सिंहेश्वर मंदिर परिसर, दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन समेत कई अन्य जगह जहाँ लोग रात में ठंढ से कंपकंपा रहे थे वहाँ लोगों के शरीर को खुद से कम्बल से ढंका. पूरे कार्यक्रम के दौरान कई दर्जन लोगों को राहत पहुँचाया गया.
      जाहिर सी बात थी, ठंढ में बैठे लोगों को जब अचानक मधेपुरा के एसपी ने कम्बल से ढंका होगा तो शायद इस सुखद अहसास को भूलना उनके लिए संभव नहीं होगा.
मधेपुरा एसपी ने ग़रीबों में बांटे कम्बल मधेपुरा एसपी ने ग़रीबों में बांटे कम्बल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 12, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.