

बीती
रात में करीब 11 बजे चिंगारी से लगी आग ने बिन्देश्वरी मंडल, बिजो मंडल और मंटू
मंडल को बड़ी क्षति पहुंचाई. कुल 17 बकरियों के जिन्दा जल जाने से जहाँ इन परिवारों
के को बड़ा सदमा लगा वहीँ आग से बर्बाद हुए घरों के दृश्य कारूणिक हो चले थे.
घटना की
जानकारी मिलते ही मधेपुरा के अंचलाधिकारी उदयकृष्ण यादव ने मौके पार जाकर पहुंची
क्षति का जायजा लिया और फ़ौरन ही परिवारों को सरकारी राहत कोष से अनाज और 4700
रूपये प्रत्येक परिवार दिया.
भीषण आग से भारी नुकसान: दर्जनों पशु की झुलसी लाश से बना दृश्य भयावह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2014
Rating:

No comments: