|दिव्य प्रकाश|19 दिसंबर 2014|
मधेपुरा में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप मानो अब
दिनचर्या का हिस्सा बनते जा रहे हों. मरीज की मौतों के जिम्मेवार डॉक्टर ठहराए
जाने लगे हैं और अब लोगों के आक्रोश का निशाना भी चिकित्सक बन रहे हैं.
ताजा
मामले में एक महिला मरीज की गत रात मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने मधेपुरा
जिले के बिहारीगंज के एक चिकित्सक डा० विनोद के क्लिनिक पर जमकर तोड़फोड़ कि और उनपर
हमला भी कर दिया. परिजनों ने क्लिनिक पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. उनका
आरोप था कि मोहनपुर के हीरालाल दरवे की पत्नी सीता देवी को देखने में डॉक्टर ने
देरी लगा दी जिसकी वजह से सीता देवी की मौत हुई है.
जबकि
डा० विनोद ने कहा कि पेशेंट उनके यहाँ मृत अवस्था में लाई गई थी और उनपर लगाये
परिजनों के सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
मधेपुरा में फिर मरीज की मौत पर डॉक्टर की क्लिनिक पर तोड़फोड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 19, 2014
Rating:

No comments: