गत दिनों मधेपुरा अस्पताल में बेहोश पड़ी लड़की के उस
हालात तक ले जाने के जिम्मेवार आरोपी से अपनी प्रेमिका की हालत देखी नहीं गई और
उसने समाज के सामने उसे अपना लिया.
मिली
जानकारी के अनुसार इस बार जब लड़की को उसके प्रेमी अमन कुमार अब्बू ने रात भर रखने
के बाद बेहोशी की हालत में छात्रा को उसके घर पहुँचाया तो छात्रा की स्थिति सदमे
की वजह से अत्यंत ही नाजुक हो चली थी. छात्रा के पिता ने पुलिस में भी अमन कुमार
अब्बू के खिलाफ शिकायत की थी.
क़ानून
और समाज के बढते दवाब में अमन ने छात्रा को अपना लेने में ही भलाई समझी. नजदीकी
लोगों का कहना है कि छात्रा साथ बिताए दिनों को याद करते अमन का प्यार जग उठा. और
फिर अमन ने छात्रा को अपनाते हुए दोनों तरफ के कई शुभचिंतकों की मौजूदगी में सिंहेश्वर
मंदिर में बाबा भोले को साक्षी मानकर सात फेरे लगा लिए.
और प्यार जग उठा: यौन शोषण पीडिता को आरोपी ने अपनाया, लिए सात फेरे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 19, 2014
Rating:

No comments: