|नि० सं०|26 दिसंबर 2014|
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के
जन्मदिन पर भाजपा पंचायती राज मंच की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके बाद
पंचायती राज मंच मधेपुरा के पुरानी बाजार स्थित कार्यालय के प्रांगण में गरीबों
एवं असहायों के बीच कम्बल वितरण किया गया.
मौके पर
पंचायती राज मंच के मधेपुरा जिलाध्यक्ष आभाष आनंद झा ने कहा कि बाजपेयी जी और मोदी
जी हमेशा गरीबों तथा कुचलों के हितार्थ संघर्ष करते रहे और भारत को एक नई दिशा में
ले जाने की पहल की.
इस अवसर
पर भाजपा के पूर्व जिलध्यक्ष अरविंद कुमार अकेला, पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार ने
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने पर
हर्ष जाहिर किया. पंचायती राज मंच के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डा० हर्ष सिंधु,
जिला महामंत्री मो० फिरोज आलम उर्फ हीरा, जिला मंत्री अभिषेक शर्मा, जिला
सह-संयोजक मो० दिलशाद, मो० शौकत अली, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, संजय कुमार, जटा
शंकर, अंकेश यदुवंशी सहित कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने असम में उग्रवादी हमले में
मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की.
भारतरत्न बाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा पंचायती राज मंच का स्वच्छता अभियान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2014
Rating:
No comments: