
प्रभु
यीशु के जन्मोत्सव के रूप में मनाये जाने वाले इस त्यौहार में आज अन्य धर्म तथा
सम्प्रदाय के लोग भी चर्च में बड़ी संख्यां में मौजूद थे. चर्च के हॉल में जहाँ
पादरी ने क्रिसमस के महत्त्व को बताते हुए प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने की
आवश्यकता जताई.
मिशन
अस्पताल तथा चर्च परिसर को इस अवसर पर पूरी तरह सजाया गया था और युवाओं तथा बच्चों
ने मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. वहीँ चर्च के गेट पर सांता क्लॉज
लोगों के स्वागत को खड़े थे और बच्चों की भीड़ उनसे हाथ मिलाकर प्रसन्न हो रही थी.
मधेपुरा में रही क्रिसमस की धूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2014
Rating:

No comments: