मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना के सिंहपुर के महज 14
वर्षीय छात्र रितेश कुमार मिश्र को गायब हुए अब दस दिन हो गए हैं, पर रितेश का पता
न तो उसके अभिभावकों को लग पा रहा है और न ही गम्हरिया पुलिस को ही.
गम्हरिया
थाना को दिए आवेदन में गायब छात्र के चाचा सतीश कुमार मिश्र ने भतीजे रितेश के
गायब होने की पूरी कहानी बताते हुए लिखा है कि गत 20 नवंबर को इन्द्रमोहन मिश्र का
लड़का रितेश काला जींस पैंट और क्रीम कलर की फुल कमीज पहनकर घर से ऑटो से मधेपुरा
स्थित कौशल यादव के लॉज के लिए निकला था, जहाँ वह रहकर पढ़ाई किया करता था. पर कहते
हैं कि सिंहेश्वर तक सुरक्षित पहुँचने वाले छात्र का फिर पता नहीं चला. पहचान के
और चिन्ह के बारे में परिजन बताते हैं कि रितेश के दाहिने कान में मांस बढ़ा हुआ
है.
रितेश
के परिजन कहते हैं कि किसी ने उसे सूचना दी कि रितेश हरियाणा में है, पर फिर कोई
ठोस जानकारी न मिल सकी. परिजन परेशान हैं और उन्हें इस बात का भी भय सता रहा है कि
कहीं रितेश के साथ कोई बड़ा हादसा न हो जाए और माँ-पिता की आँखों का तारा कहीं उनसे
हमेशा के लिए दूर न हो जाए.
मधेपुरा टाइम्स अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि यदि रितेश के बारे में किसी को कोई जानकारी मिले तो अविलम्ब हमें मोबाइल नं. 7739416541 या 9534493754 पर सूचित करें.
दस दिन हो गए लापता छात्र अभी तक नहीं मिल सका है, आपके मदद की है जरूरत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2014
Rating:


No comments: