मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने कुमारखंड
थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान श्री सिंह
ने थाना का औचक निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किये. बैठक
के दौरान श्री सिंह ने प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधियों से गाँव एवं समाज
में शान्ति व्यवस्था में अपनी भूमिका शामिल करने की बात कही. उन्होने छोटे-छोटे समस्या
को गाँव एवं पंचायत स्तर पर ही निपटाने की बात कही. प्रखंड के सभी प्रतिनिधि को जनता
की समस्या को अपनी समस्या समझ कर उसे सरलता एवं धैर्यपूर्वक निपटने की बात कही. बैठक
के दौरान उन्होने थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रर्यावरण को प्रदूषणमुक्त बनाने
के लिए थाना परिसर में फलदायक आम के दो वृक्ष अपने से लगाये. उन्होने थाना के कर्मियों
को परिसर को स्वच्छ एवं साफ रखने का निर्देश दिया.
मौके पर उन्होने प्रतिनिधियों से
समाज को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने की बात कही. बैठक में कुमारखंड थानाध्यक्ष
राजेश कुमार, सनि सुदामा
राय, पुअनि भूप ना0 झा, गिरीश कुमार सिंह, फागु राम, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि
मो0 ताहीर, इसराईन
खुर्द मुखिया बिजेन्द्र यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव, समाजसेवी श्यामानंन्द सिंह, पैक्स अध्यक्ष सिहपुर गढिया
राजेन्द्र मुखिया, कुमारखंड
मुखिया प्रतिनिधि जगमोहन यादव, मो0 मनसुर आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
एसपी ने किया कुमारखंड थाना का निरीक्षण: किया बैठक और वृक्षारोपण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 28, 2014
Rating:
No comments: