थ्रेसर में कटा हाथ: नहीं रुक रहा रक्तप्रवाह: रेफर

|राजीव सिंह|07 नवंबर 2014|
मधेपुरा जिले सदर थानाक्षेत्र के बराही हसनपुर के किसान गुड्डू कुमार की जिंदगी में आज के दिन ने ऐसा दर्द दिया जिसे, यदि वह जिन्दा बच जाता है, तो ताउम्र नहीं भूल सकेगा.
      गरीब दास के 32 वर्षीय बेटे गुड्डू का हाथ आज दिन में करीब 02:30 बजे थ्रेसर से उस समय कट गया जब वह धान की काटी फसल को थ्रेसर में तैयार कर रहा था. मशीन ने गुड्डू के दाहिने हाथ को खींचा और फिर अस्पताल में हाथ को केहुनी से ऊपर पूरी तरह काट देना पड़ा. पर इतने पर भी गुड्डू की जान बचनी मुश्किल हो रही थी और हाथ से रक्तप्रवाह रुक नहीं रहा था. मधेपुरा के सदर अस्पताल ने गुड्डू को हड्डी के डॉक्टर के पास रेफर कर दिया है.
समाचार लिखने तक गुड्डू की हालत नाजुक बनी हुई थी और डॉक्टर यह बताने में समर्थ नहीं थे कि गुड्डू की जान बचेगी या नहीं?
थ्रेसर में कटा हाथ: नहीं रुक रहा रक्तप्रवाह: रेफर थ्रेसर में कटा हाथ: नहीं रुक रहा रक्तप्रवाह: रेफर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.