|मुरारी कुमार सिंह|13 नवंबर 2014|
नगर परिषद् क्षेत्र में इन दिनों मास्टर प्लान के तहत
नाला बनने से जहाँ शहर में जलजमाव खत्म होने की उम्मीद से आम लोगों में आशा की किरण
दिखाई दे रही है वहीँ कुछ लोगों का मानना है कि इसी बहाने सड़क की जमीन का अतिक्रमण
भी यदि समाप्त हो जाता तो शहर के लिए ये बेहतर होता.
जिला प्रशासन
तथा नगर परिषद् के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समाजसेवी शौकत अली ने
कल अधिकारियों को फूल माला पहनाकर इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने अधिकारियों
से निवेदन किया कि सड़क किनारे की सोलिंग को तोड़कर नाला बनाने की बजाय सोलिंग के बाद
की लोगों द्वारा अतिक्रमित जमीन को अवैध कब्ज़ा से मुक्त कराकर यदि नाला निर्माण का
कार्य होता है तो सड़क की चौड़ाई भी बढ़ेगी और शहर ज्यादा खूबसूरत दिखेगा.
शहर में नाला बनाते समय अतिक्रमण हटाने की मांग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 13, 2014
Rating:

No comments: