|रिपु कुमारी|19 नवंबर 2014|
पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर
जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी की जयंती कार्यक्रम
का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार
सिंह यादव ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह यादव ने कहा स्व० इंदिरा गांधी आतंकवाद के खिलाफ शहीद
हो गई. उन्होंने कहा था मेरे खून का एक-एक कतरा देश के काम आयेगा. कॉंग्रेस
अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर
मोदी जाकर इस देश के शहीदों का अपमान किया है.
कार्यक्रम में श्री जनक राम,
विष्णुदेव यादव विक्रम,
राजीव यादव,
अमील सिंह जैनवार,
जैनूल आउद्दीन,
राजीव ठाकुर,
अशोक मंडल,
मधुकांत झा,
खोखा सिंह,
कार्तिक यादव,
प्रमोद पप्पू,
शैलेन्द्र मंडल,
अमित अदार्थ,
चन्द्रकिशोर ठाकुर,
कामेश्वर यादव,
डा० अमित, मो॰ स्वीव, मो॰ अब्बास, सूर्यनारायण राम,
शशिभूषण मंडल,
दिपीका सिंह,
मंजू देवी,
अलीमुद्दीन,
संगीता देवी,
शत्रुघ्न भगत,
मनोज झा, सेवादल के पारो यादव मौजूद
थे.
मधेपुरा कॉंग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इन्दिरा गांधी की जयन्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2014
Rating:

No comments: