बसपा का 11 सूत्रीय मांग को लेकर समाहरणालय के सामने धरना और प्रदर्शन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं अति पिछड़ा में से आवासविहीन लोगों को बसने हेतु जमीन, भूमिहीनों को खेती के लिए जमीन, महंगाई, भ्रष्टाचार, बढते अपराध समेत ग्यारह मांगों के समर्थन में आज बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा में धरना दिया.
      मधेपुरा के समाहरणालय के सामने आयोजित धरना तथा प्रदर्शन के दौरान बसपा नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशाना साधते हुए कहा कि चलाई जा रही विभिन् सरकारी योजनाएं आज धांधली का शिकार बन कर रह गई है. खास कर अनुसूचित जाति-जनजाति और अति पिछडों के साथ सरकार कहीं से भी न्याय नहीं कर पा रही है. उनके नाम पर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिकारी और बिचौलियों की भेंट चढ़ रहे हैं. न तो उन्हें रहने को घर मुहैया कराया जा रहा है और न ही उन्हें खेती कर जीवन-यापन करने के लिए जमीन ही सरकार दे पा रही है. बसपा नेता श्री यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्र के महादलितों को सरकारी आवास बनाकर मुफ्त में दी जाय.
      विशिष्ट अतिथि शिव नारायण साह और नरेश ठाकुर ने भी जहाँ सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया वहीँ कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र दास और बसपा के जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों नेताओं ने अपने विचार रखे.
बसपा का 11 सूत्रीय मांग को लेकर समाहरणालय के सामने धरना और प्रदर्शन बसपा का 11 सूत्रीय मांग को लेकर समाहरणालय के सामने धरना और प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.