|अमित कुमार| 12 नवंबर 2014|
मुरलीगंज-बनमनखी एनएच-107 जानकी नगर थाना क्षेत्र के सुखिया
मोड़ के समीप बीती रात को करीब 8.30 बजे टेम्पो एवं ट्रैक्टर की टक्कर में टेम्पो चालक की मौत हो
गई. जबकि एक दूसरा घायल व्यक्ति पूर्णियां सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया.
घटना के बारे में मिली जानकारी
के मुताबिक ज्वाला कुमार सिंह एवं अशुतोष सिंह दोनों अपने घर दिग्घी से जियलगंज जा
रहे थे उसी दौरान सुखिया मोड़ के पास टेम्पो व ट्रैक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गई.
जिससे ज्वाला की मौत मौके पर ही हो गई और अशुतोष गम्भीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की शव दिग्घी पहुचते परिजनों
के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक अपने दो छोटे बच्चों को छोड़
गया है.
दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 12, 2014
Rating:

No comments: