मधेपुरा में भाजपा नेताओं का स्वच्छता अभियान: कई पूर्व विधायक भी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को ध्यान में रखते हुए आज मधेपुरा में भाजपा नेताओं ने मधेपुरा शहर में घूम-घूमकर सड़कों की सफाई झाडू देकर की.
      सोनबरसा के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना तथा सहरसा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा के नेतृत्व में भाजपा के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से मुख्य सड़क में पूर्णियां गोला तक सड़कों व अगल-बगल झाडू देकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.
      मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि ये अभियान प्रधानमंत्री के 2015 तक स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए है साथ ही अभियान न सिर्फ घरों और आसपास की गंदगी को दूर करने के लिए है बल्कि वे राजनीति में आई गंदगी को भी दूर करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
      इस मौके पर मधेपुरा भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार अकेला, शिक्षा मंच के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल, मंटू यादव, प्रवीण कुमार मुन्ना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. नेताओं के इस अभियान को आम लोगों ने काफी सराहा.
मधेपुरा में भाजपा नेताओं का स्वच्छता अभियान: कई पूर्व विधायक भी शामिल मधेपुरा में भाजपा नेताओं का स्वच्छता अभियान: कई पूर्व विधायक भी शामिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 13, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.