हत्यारिन गाड़ी का नंबर था BR 43 P 1027: सड़क दुर्घटना मे मारे गए पत्रकार नीरज और अमर के परिजनों का दावा
|नि० सं०|12 अक्टूबर 2014|
गत 8 अक्टूबर का मनहूस दिन जिस रोज मधेपुरा के
पत्रकार नीरज और उसके मित्र अमर की मौत एक वाहन की ठोकर से हुई थी, उस दिन की
सच्चाई का पता लगाने की लगातार कोशिशें जारी है.
अब
मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि उस हत्यारिन उजले रंग की सुमो का नंबर BR 43 P 1027 है जिसने नीरज की मोटरसायकिल BR 43 5794 को ठोकर मारी थी और जख्म इतने
गहरे थे कि अमर ने मौके पर ही और नीरज ने उदाकिशुनगंज पीएचसी मे दम तोड़ दिया था.
मृतक
नीरज के भाई निशांत नील और अमर के भाई धीरेन्द्र कुमार सिंह ने आज उदाकिशुनगंज
थाना को आज दिए एक आवेदन में घटना के दिन आसपास मौजूद गवाहों के द्वारा दी गई
जानकारी पर उक्त नंबर का खुलासा किया है. मामले पर थानाध्यक्ष ने मधेपुरा डीटीओ से
उक्त गाड़ी की जानकारी लेने की बात कही है.
हत्यारिन गाड़ी का नंबर था BR 43 P 1027: सड़क दुर्घटना मे मारे गए पत्रकार नीरज और अमर के परिजनों का दावा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 12, 2014
Rating:

No comments: