विशेष राज्य का दर्जा के लिए आगामी 20 अक्टूबर को महाधरना को लेकर जदयू की बैठक

|मुरारी कुमार सिंह|15 अक्टूबर 2014|
बिहार जदयू के द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आगामी 20 अक्टूबर को पूरे बिहार में समाहरणालय के सामने कार्यकर्ताओं के द्वारा महाधरना का आयोजन किया जाएगा.
      मधेपुरा में महाधरना की तैयारी को लेकर आज जिला जदयू अध्यक्ष सियाराम यादव के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में महाधरना को सफल बनाने के लिए आवश्यक विचार-विमर्श किये गए. बैठक में कहा गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की जदयू मांग करती रही है और हम इसे हर हाल में लेकर रहेंगे.
      बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सियाराम यादव ने की जबकि मौके पर प्रमंडलीय प्रदेश प्रभारी गरीब दास, महाधरना तैयारी समिति के प्रमंडलीय प्रभारी राजेश्वर चौपाल, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, पूर्व महिला आयोग की सदस्या गुड्डी देवी, पूर्व प्रमुख घैलाढ़ सिया शरण यादव, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, तेरहो प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष के अलावे कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विशेष राज्य का दर्जा के लिए आगामी 20 अक्टूबर को महाधरना को लेकर जदयू की बैठक विशेष राज्य का दर्जा के लिए आगामी 20 अक्टूबर को महाधरना को लेकर जदयू की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 15, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.