मुरलीगंज में राजद कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों ने की घाटों की सफाई

|अमित कुमार|21 अक्टूबर 2014|
सफाई अभियान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए मुरलीगंज नगर पंचायत अन्तर्गत बेंगा पुल के बगल में बने छठ घाटों की सफाई राजद कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया. सफाई अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने बेंगा पुल के किनारे बने छठ घाट, शहर के फुलवारी के समीप बने छठ धाट, एवं विभन्न जगहो पर बने छठ घाट की सफाई की. जनप्रतिनिधियों ने छठ घाट एवं किनारे में जगह-जगह फैले कूड़े-कचरों की सफाई कर छठ घाट को स्वच्छ बनाया. सफाई अभियान के दौरान नगर पार्षद सह जिला योजना समिति के सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने नगर पंचायत सिटी मैनेजर कुन्दन किशोर को छठ घाट पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए बेंगा नदी में ज्यादा गहरे जगहों को चिन्हित करके झंडे लगा देने की बात कही. इसके साथ ही छठ घाटो पर छठ-व्रतियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसे लेकर छठ घाट पर जाने वाली रास्तों की भी सफाई कराई गई. सफाई अभियान में राजद कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सहित आम आदमी ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
सफाई अभियान में युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, वार्ड पार्षद सह राजद नगर अध्यक्ष शलेन्द्र कुमार कालेन्द्र, शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधी विश्वजीत कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, जद यू नेता सह नपं उपमुख्य पार्षद सुनिल मंडल, नगर पंचायत के सीटी मैंनेजर कुन्दन किशोर, लाल बहादुर यादव, डिमपल पासवान, बबलु यादव, रूपेश कुमार, बावू साहब, मुकेश यादव, गणेश कुमार, राहुल कुमार, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.
मुरलीगंज में राजद कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों ने की घाटों की सफाई मुरलीगंज में राजद कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों ने की घाटों की सफाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.