करीब तीन माह पहले मधेपुरा प्रखंड के मलिया गाँव में
वज्रपात से एक महिला की मौत हुई थी तो पूरे परिवार के सामने एक अत्यंत ही दुखद
स्थिति पैदा हो गई थी. पति के सामने खुद मजदूरी करते बच्चों की परवरिश की समस्या
आई और आर्थिक रूप से भी परिवार डगमगाने लगा.
पर जब
घटना का तत्काल संज्ञान जिला प्रशासन ने लिया और आज उस प्राकृतिक आपदा की शिकार
महिला के पति विनोद मंडल को जिला प्रशासन ने एक लाख पचास हजार रूपये का चेक दिया
तो परिवार को एक बड़ी राहत मिली.
आज
मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने विनोद मंडल को बुलाकर अंचलाधिकारी उदय कृष्ण
यादव की उपस्थिति में चेक प्रदान किया. चेक मिलने के बाद विनोद ने मधेपुरा टाइम्स
से कहा कि अब उनकी पत्नी तो वापस नहीं आ सकती है पर जिला प्रशासन ने उन्हें डेढ़
लाख रूपये देकर बड़ी राहत पहुंचाई है.
डीएम ने मृतका के पति को दिया 1.5 लाख का चेक: वज्रपात से हुई थी महिला की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2014
Rating:

No comments: