|मुरारी कुमार सिंह|21 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा प्रखंड के मिठाई बाजार में शॉर्ट सर्किट से
लगी आग में एक दूकान की लाखों की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई है. समाचार लिखने तक
आग पर दमकल की गाड़ी काबू पाने के प्रयास में लगी थी.
मिली
जानकारी के अनुसार मिठाई बाजार के प्रभाष भगत के हार्डवेयर की दूकान लक्ष्मी
ट्रेडर्स में शाम के करीब सवा सात बजे अचानक आग लग गई. दुकानदार तथा आसपास के
लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि लाख
प्रयास करने के बावजूद दूकान के सामानों को नहीं बचाया जा सका. सूचना मिलते ही
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई और आग बुझाने में लग गई.
समाचार
लिखने तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था और फायरब्रिगेड तथा अन्य लोग आग
बुझाने में लगे हुए थे.
अभी-अभी: मिठाई में दूकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2014
Rating:

No comments: