सांसद ने मुख्यमंत्री को सौंपे मधेपुरा के 27 फर्जी डॉक्टरों की सूची: पढ़ें पूरी सूची

 |नि.सं.|25 अक्टूबर 2014|
संसदीय क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत आज मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मधेपुरा और सहरसा के फर्जी डॉक्टरों की सूची सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सौंप दिया है.
      सूची में मधेपुरा के 27 चिकित्सकों ने नाम/ नर्सिंग होम अंकित हैं., जो इस प्रकार हैं:
  1. सिटी हॉस्पिटल- सुखासन रोड, मधेपुरा
  2. एस. के. पॉली क्लिनिक- सुखासन रोड, मधेपुरा
  3. आयुष नर्सिंग होम- टेलीफोन एक्स्स्चेंज के निकट, मधेपुरा
  4. माँ भवानी सेवा सदन- बैंक ऑफ बड़ोदा के निकट, जयपालपट्टी चौक, मधेपुरा
  5. डा. संजय कुमार (आँख)- राजेन्द्र मेडिकल के निकट, स्टेशन रोड, मधेपुरा
  6. देव हॉस्पिटल- थाना चौक, मधेपुरा
  7. सिटी लैब हॉस्पिटल- निकट डा. डी. पी. गुप्ता (यादव लाइन होटल के निकट), मधेपुरा.
  8. डा. बिनोद कुमार- आदर्श डेंटल क्लिनिक (द्रुवित अस्पताल के सामने), मधेपुरा
  9. जनसेवा नर्सिंग होम- राजा कॉम्प्लेक्स, कॉलेज चौक, मधेपुरा.
  10. डा.(श्रीमती) बबीता कुमारी (आँख)- कारी किनु कॉम्प्लेक्स, कॉलेज चौक, मधेपुरा.
  11. डा० संतोष कुमार सुमन- कारी किनु कॉम्प्लेक्स, कॉलेज, मधेपुरा.
  12. श्रीमती विभा कुमारी- कारी किनु कॉम्प्लेक्स, कॉलेज, मधेपुरा.
  13. डा. (श्रीमती) संध्या कुमारी- आदित्य आरोग्य संस्थान, बस स्टैंड के निकट, मधेपुरा
  14. डा. राजीव कुमार- नीलम नर्सिंग होम, स्टेट बैंक रोड, मधेपुरा
  15. राम कृष्ण हॉस्पिटल- यू. के. राजा क्लिनिक के निकट, सधुआ तुलसीबाड़ी रोड
  16. डा. ए. के. आनंद- थाना चौक, मधेपुरा
  17. डा. एस. रहमान- केयर नर्सिंग होम, मधेपुरा
  18. डा. प्रवीन कुमार- सिंहेश्वर, मधेपुरा
  19. डा. एस. एस. सिंह- बेलाडी, रानीपट्टी, मधेपुरा.
  20. जननी क्लिनिक- जयपालपट्टी चौक, मधेपुरा
  21. डा. (श्रीमती) पूनम कुमारी- बिहारीगंज, मधेपुरा
  22. डा. (श्रीमती) स्मृति स्मृति रानी- उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
  23. डा. शिव कुमार- उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.
  24. डा. संदीप कुमार- यू. के. राजा क्लिनिक के निकट, सधुआ तुलसीबाड़ी रोड
  25.  डा. रूबी कुमारी- बर्षा क्लिनिक, मानिकपुर चौक, मधेपुरा
  26. डा. पी. प्रभाकर- बी. पी. मंडल पथ, मधेपुरा
  27. डा. राज कुमार साह- सिंहेश्वर, मधेपुरा.
इसके अलावे सांसद की सूची में सहरसा शहर के डा. मुरलीधर सिंह, संजय सिन्हा, योगेन्द्र ठाकुर, आर. आर. पटेल, आर. बी. ठाकुर, रेणुका बनर्जी, सीमा कुमारी, अरविन्द कुमार, अनीता कुमारी, एस. के. मिश्र, विनीता सिंह का नाम, सिमरी बख्तियारपुर से डा. प्रमोद कुमार, उमेश भगत, मिनहाज आलम, उम्र आलम तथा सौरबाजार से डा. एस. के. ठाकुर, मणिभूषण, सीरीकांत, एन. चौधरी, बी. एन. मंडल के नाम दर्ज हैं.
सांसद ने मुख्यमंत्री को इन डॉक्टरों की सूची के साथ एक पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ डॉक्टरों को छोड़कर करीब-करीब सारे डॉक्टर व्यवसाय, अवैध नर्सिंग होम, अवैध क्लिनिक तथा अवैध पैथोलॉजी चलाकर समाज और मनुष्य के अस्तित्व को समाप्त करना चाहते हैं. ऐसे डॉक्टरों पर आईपीसी की धारा के तहत कानूनी कार्यवाही की जाय.
सांसद ने मुख्यमंत्री को सौंपे मधेपुरा के 27 फर्जी डॉक्टरों की सूची: पढ़ें पूरी सूची सांसद ने मुख्यमंत्री को सौंपे मधेपुरा के 27 फर्जी डॉक्टरों की सूची: पढ़ें पूरी सूची Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 25, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.