मुरलीगंज के रघुनाथपुर में 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

|अमित कुमार|25 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर गाँव में रघुनाथपुर क्रिकेट एशोसिएशन के बैनर तले सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट  का उदघाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने किया.   
          मैच का उदघाटन करते हुए श्वेत कमल बौआ जी ने बताया कि मैच के प्रति अब शहर की अपेक्षा गाँव के युवा में भी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. उन्होने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसी तरह अपनी प्रतिभा को जिला एवं राज्य स्तर पर भी बिखेर कर अपना ही नही बल्कि अपने राज्य का नाम रौशन करे. उदघाटन मैच का मुख्य अतिथि अंचल शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार रहें. उदघाटन मैच  रजनी बनाम तिनकोनमा के बीच खेला गया. जिसमें तिनकोनमा टीम के कप्तान राहुल कुमार ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया. तिनकोनमा टीम के खिलाडी ने लचर प्रदर्शन करते हुए केवल 12 ओवर में मात्र 70 रन बनाकर अपने सभी विकेट खो दिये. जबाब में रजनी टिम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खोने पर 140 रन बनायें.
          मैंच के निर्णायक के रूप में दिग्गज कुमार, संतोष कुमार सुमन रहें. मैच  का उदघोषन रौशन, देवराज, एवं मनीष कुमार ने किया. मंच का संचालन प्रो० दिनेश कुमार ने किया. मौके पर छात्र वि० अ० जदयू अमोद कुमार, पैक्स अध्यक्ष जयनारायण यादव, उप सरपंच संजय यादव, रौशन राज, देवराज आनंद, दिपक आनंद, प्रमोद कुमार, मनिष राज, आनंद कुमार चिंटू, रमेश कुमार बैजू, कुन्दन यादव, धनिलाल यादव, मुरारी कुमार, मंतोष कुमार, अंकेश कुमार भी मौजूद थे.
मुरलीगंज के रघुनाथपुर में 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मुरलीगंज के रघुनाथपुर में 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 25, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.