|मुरारी कुमार सिंह|14 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा जिला में संविदा पर कार्य कर रहे
स्वास्थ्यकर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर आज से धरना शुरू कर दिया है.
मधेपुरा
सदर अस्पताल प्रांगण में धरना पर बैठे इन दर्जनों संविदा स्वास्थकर्मियों की मांगें दस सूत्री हैं. इनकी मांगों में
मुख्य रूप से शामिल हैं, सभी राज्य कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई/क्षेत्रीय कार्यक्रम
प्रबंधन ईकाई/ जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई/ प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई में
कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाय. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार,
पटना द्वारा निर्धारित भत्ता को पूर्णत: लागू किया जाय तथा वार्षिक मानदेय वृद्धि सरकार
द्वारा समय-समय पर देय महंगाई भाता, चिकित्सा भत्ता, कर्मचारी भविष्य निधि, समूह
बीमा आदि का निर्धारण, कार्य अवधि में निधन होने वाले कर्मियों के आश्रितों को
मुआवजा आदि का भी निर्धारण किया जाय.
धरना पर
जिले के लगभग सभी संविदा पर आधारित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
दस सूत्री मांगों को लेकर मधेपुरा में संविदा स्वास्थकर्मियों का धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2014
Rating:
No comments: