|मुरारी कुमार सिंह|20 अक्टूबर 2014|
दीपावली के अवसर पर पटाखे बेचने के लिए लायसेंस
प्राप्त करने के जिला प्रशासन के आदेश से खुदरा पटाखा दुकानदारों के सामने जहाँ
नियम का पालन करने ई समस्या आ गई थी, वहीं आज दर्जनों पटाखा दुकानदारों ने
जिलाधिकारी के पास जाकर गुहार लगाया.
      दुकानदारों
का कहना था कि कम आवाज के पटाखे और फुलझड़ी की अस्थाई दूकान खोलने और बेचने की
अनुमति अबतक नहीं मिल पाने के कारण उनके सामने समस्या आ गई है, पटाखा दूकान लगाने
के लिए कागजी प्रक्रिया इस बार काफी जटिल है. दुकानदारों की मांगें थी कि इस बार
भी सरल प्रक्रिया के तहत पटाखा बेचने दिया जाय.
दीपावली में कम आवाज के पटाखे और फुलझड़ी बेचने की डीएम से अनुमति लेने पहुंचे दर्जनों दुकानदार
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 20, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 20, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 20, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 20, 2014
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: