स्टिंग ऑपरेशन में फंसे अधिकारी पर गिरी गाज: पटना मुख्यालय में योगदान के लिए हुए विरमित

|वि० सं०|07 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा टाइम्स पर गत 5 अक्टूबर को छपी खबर जिले के वरीय अधिकारी का स्टिंग ऑपरेशन: सुनें ऑडियो में जिस मध्यान्ह भोजन प्रभारी की आवाज होने का दावा किया गया था और जिनपर कमीशन की राशि मांगने का आरोप था, उनपर जिला पदाधिकारी की गाज गिर चुकी है.
      मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को ही मध्यान्ह भोजन प्रभारी वरीय उप समाहर्ता राज कुमार प्रसाद को उनके प्रभार से विरमित करते हुए जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने उन्हें पटना अपने मुख्यालय भेज दिया है. इसके बाद जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन का प्रभार वरीय उप समाहर्ता विनय कुमार सिंह को दिया है.
      माना जा रहा है कि जिलाधिकारी ने मामले को गंभीर मानते हुए ये कठोर फैसला लिया है.   
स्टिंग ऑपरेशन में फंसे अधिकारी पर गिरी गाज: पटना मुख्यालय में योगदान के लिए हुए विरमित स्टिंग ऑपरेशन में फंसे अधिकारी पर गिरी गाज: पटना मुख्यालय में योगदान के लिए हुए विरमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 07, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.