|मुरारी कुमार सिंह|21 सितम्बर 2014|
मधेपुरा के एसडीओ बिमल कुमार सिंह ने आज शक के आधार
पर एक ऑटो पर ले जाते 6 गैस सिलिंडर जब्त किये जो प्रथम द्रष्टया अवैध पाया गया.
जिला
मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय के पास एक ऑटो पर ले जा रहे 6 भरे गैस सिलिंडर की
जांच की तो उसके अवैध होने का शक हुआ. मधेपुरा वार्ड नं.4 के कृष्णापुरी के रहने
वाले उमेश चौरसिया के ऑटो पर लदे भारत गैस के भरे हुए आधा दर्जन गैस सिलिंडर के
बारे में ऑटो ड्राइवर उमेश चौरसिया कोई सटीक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया कि वह
इन सिलिंडरों को किनके नाम से उठाया और किनके यहाँ ले जा रहा था.
मामला
प्रथम द्रष्टया अवैध गैस सिलिंडर से सम्बंधित था तो एसडीओ ने मधेपुरा के सीओ उदय
कृष्ण यादव को जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया. सीओ ने पूछताछ पर संतोषजनक
जवाब नहीं मिलने पर ऑटो ड्राइवर की संलिप्तता मानते हुए एफआईआर दर्ज करा दिया है.
एसडीओ ने जब्त किये 6 अवैध गैस सिलिंडर: FIR
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2014
Rating:

No comments: