मेगा लोक अदालत में 7165 मामले निष्पादित और 13 लाख रूपये का सेटलमेंट

|मुरारी कुमार सिंह|09 अगस्त 2014|
मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में आज आयोजित मेगा लोक अदालत में आज बड़ी मात्रा में केसों का निष्पादन किया गया.
      व्यवहार न्यायालय और डीआरडीए के सभागार को मिलाकर सुलह के आधार पर केसों की सुनवाई के लिए कुल सात बेंच बनाये गए थे जिनमें न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में मामलों का निष्पादन किया जा रहा था.
      आज के मेगा लोग अदालत में कुल 7165 मामले निष्पादित किये गए, जिनमें किमिनल के 92, मोटर वेहिकल के 5, पारिवारिक मामलों के एक, सिविल के 8, बैंक सम्बन्धी 10, रेवेन्यू से सम्बंधित 2651, मनरेगा के 4333, बिजली और टेलीफोन के 65 मामलों का निष्पादन किया गया. सभी मामलों को मिलाकर कुल 12 लाख 98 हजार 468 रू० का सेटलमेंट भी आज किया गया.
मेगा लोक अदालत में 7165 मामले निष्पादित और 13 लाख रूपये का सेटलमेंट मेगा लोक अदालत में 7165 मामले निष्पादित और 13 लाख रूपये का सेटलमेंट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 09, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.