|नि.सं.|17 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले में आज कोसी की तेज धारा ने एक 38
वर्षीय अधेढ़ व्यक्ति को लील लिया.
घटना
मधेपुरा जिले के फुलौत पूर्वी की है. मिली जानकारी के अनुसार कोसी की धारा में
रियाज खान नाम के एक व्यक्ति कोसी की उपधारा में पार कर इस तरफ से उस तरफ जा रहा
था. उसी समय तेज धारा में रियाज खान का संतुलन बिगड़ गया. जब तक लोग उसे बचा पाते
तक तक रियाज डूब गया.
घटना के
बाद जहाँ रियाज के परिजनों में मातम का माहौल है वहीं लाश को निकाल लिया गया और
पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कराई जा रही थी.
मधेपुरा में कोसी की धारा ने लीला एक अधेड़ को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2014
Rating:

No comments: